eShram Yojna | ई-श्रम योजना - Registration, Status and Update Detail

 eShram योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है ये भारत सरकार के श्रम-एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा संचालित की जाती है|

eShram योजना का उद्देश्य असंगठित कामगारों का एक डेटाबेस तैयार करना जिससे उन्हें सरकार द्वारा कल्याणकारी योजना का लाभ दिया जा सके तथा रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके| 

eShram Yojna (ई-श्रम योजना) - Registration, Login, Download Card, Status and Update
eShram Yojna

भारत सरकार द्वारा नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल को eShram Portal से जोड़ा गया जिसके माध्यम से नौकरी चाहने वाले लोगों के लिए कौशल एवं जरूरतों के हिसाब से नौकरी देने का विकल्प खोला गया है|

यदि आपको eshram कार्ड से जुड़ी कोई भी समस्या हो तो आप सरकार के समाधान पोर्टल के माध्यम से अपनी समस्या भी साझा कर सकते हैं|

 eShram कार्ड बनवाने से क्या लाभ होगा

भारत में अब तक 29 करोंड असंगठित कामगार eshram पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं| सरकार का लक्ष्य भारत में 38 करोड़ असंगठित कामगारों का रजिस्ट्रेशन कराना है| 

eShram कार्ड बनवाने के निम्नलिखित लाभ हैं -

  1. eshram कार्ड धारकों को 2 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा दिया जायेगा|
  2. 60 साल की उम्र के बाद 3000 रूपये प्रतिमाह पेंशन की व्यवस्था की जाएगी|
  3. रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे|
  4. असंगठित कामगारों का एक UAN (Universal Account Number) दिया जायेगा|
  5. असंगठित कामगारों को डेटाबेस के माध्यम से धनराशि सीधे बैंक में ट्रांसफर कर दी जाएगी|

eShram कार्ड की पात्रता 

eshram कार्ड बनवाने के लिए निम्न पात्रता होनी चाहिए -

  1. कोई आयकर दाता नहीं होना चाहिए|
  2. कोई भी असंगठित कामगार जिसकी उम्र 16 से 59 वर्ष के बीच है, eshram में पंजीकरण करा सकता है|
  3. पहले से पीएफ का पैसा न मिलता हो|

 eShram कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

eShram कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न होना चाहिए|

  1. आधार कार्ड 
  2. आधार से लिंक मोबाइल नंबर 
  3. बैंक पासबुक 
  4. नॉमिनी का आधार 

 eShram कार्ड का Ragistration कैसे करें 

eShram कार्ड बनवाने के लिए आप अपने नजदीकी CSC सेंटर (जन सेवा केंद्र) जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं | फिर भी यदि आप घर बैठे अपना eShram कार्ड ऑनलाइन करना चाहते हैं तो आपको निम्न  स्टेप्स को फॉलो करना होगा|
  1. सबसे पहले आपको oneline सरकारी वेबसाईट https://eshram.gov.in/ सर्च करें |
  2. इसके बाद आप eShram Card Register on eShram  पर click करें|
  3. इसके बाद आपके सामने एक ऐसा इंटरफेस दिखाई देगा जिसमें आपको आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर डालने के लिए बोला जायेगा|
  4. यदि आपके पास यदि पहले से कोई EPFO नंबर है तो yes पर click करें अन्यथा No पर click करें|
  5.  इसके बाद कैप्चा फिल करके सबमिट करें|
  6. सबमिट करने के बाद आपके आधार से जुड़े नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा|
  7. आधार नंबर डालकर दोबारा OTP प्राप्त करके सबमिट करें|
  8. ये प्रक्रिया करने के बाद आपके सामने eShram का फॉर्म खुल जायेगा जिसमें आपसे निजी जानकारी भरने के लिए बोला जायेगा जिसमें - नाम, पता, मोबाइल नंबर, खाता नंबर, कार्य का प्रकार आदि पूछा जायेगा आप उसे ध्यान पूर्वक भरें|
  9. आखिरी में आपको एक preview का option दिखाई देगा जिसमें आपके द्वारा भरा गया फॉर्म का पूरा विवरण चेक कर सकते हैं|
  10. पूरा फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर click करें|
  11. ये सारी  प्रक्रिया पूरी करके आप अपना eshram कार्ड प्राप्त कर सकते हैं|

 eShram Card login कैसे करें


यदि आपके द्वारा eShram card में किसी प्रकार की कोई त्रुटी हो गयी है या eShram दोबारा अपडेट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उसे login करना होगा| 
eShram card login करने के लिए निम्न Steps फॉलो कर सकते हैं-
  1. सबसे पहले आपको eShram पोर्टल पर Register on eShram के नीचे Already Registered पर click करें|
  2. इसके बाद मेनू बार में Already Registered पर click करके Update Profile Using UAN पर click करें|
  3. इसके बाद आपको अपना UAN नंबर एवं कैप्चा भरकर OTP प्राप्त करें|
  4. आखिरी में SUBMIT बटन पर click करें|
  5. SUBMIT करने के बाद आप आसानी से eShram पोर्टल पर login हो जायेंगे|

e-Shram Card Download कैसे करें


eShram card डाउनलोड करने के लिए आप  सबसे पहले login करें|
login करने के बाद आपको दो option दिखाई देंगे जिसमें से एक option eShram card download का होगा जिस पर click करके आप अपना eShram card PDF फार्मेट में download कर सकते हैं|

eShram Card ka balance  कैसे चेक करें

  1. eShram Card से सम्बंधित यदि आप बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपका आधार एवं बैंक का खाता eShram card से जुड़ा होना चाहिये जिसके माध्यम से सरकार सीधे आपके बैंक में पैसे भेज सके|
  2. उसके बाद यदि सरकार eShram card में पैसे भेजती है तो आपको अपनी बैंक पासबुक बैंक लेकर जाये वहां आप बैंक कर्मचारी से पासबुक प्रिंट करने के लिए कहें|
  3. पासबुक प्रिंट होने के बाद यदि eShram से सम्बंधित पैसे आये होंगे तो आपके पासबुक में eshram लिखकर  उसके सामने Credited कॉलम में प्रिंट होकर आ जायेगा और आप आसानी से सरकार द्वारा eshram कार्ड के पैसे चेक कर सकते हैं|
दोस्तों इसमें आपको भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली eShram योजना  से सम्बंधित जानकारी दी गयी है और अधिक जानकारी के लिए सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं|

Post a Comment

0 Comments