About Us

About This Blog 

Speedgk.in आपका ऐसा हिंदी ब्लॉग जहां पर प्रतियोगी परीक्षा के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करायी जाती है| दोस्तों आप सभी जानते हैं कि आज के समय General Knowledge (सामान्य ज्ञान) हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है SSC, Bank, Raiway, UPSC, UPSSC, B.Ed, TET लगभग हर परीक्षा में सामान्य ज्ञान  से प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं | ऐसे में यदि हम सामान्य ज्ञान को नहीं पढ़ते हैं तो परीक्षा को पास करना हमारे लिए काफी मुश्किल हो सकता है और हम सफलता को प्राप्त करने से थोड़ा पीछे रह जाते हैं इसलिए सामान्य ज्ञान पढ़ना हमारे लिए काफी जरूरी हो जाता है |

 इस blog में परीक्षा में पूछे गये सभी प्रश्नों व उनके हल का संग्रह और परीक्षा से सम्बंधित फॉर्म, एडमिट कार्ड रिजल्ट आदि के बारे में जानकारी का सरल भाषा में प्रदान की जाती है जिससे आपको पढने और समझने में आसानी हो | 

प्रत्येक परीक्षा में कौन सा प्रश्न आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है तथा कौन सा प्रश्न कब पूछा गया था इसकी जानकारी भी आपको blog में प्रदान की जाती है जिससे आपको समझ में आ सके कि कौन सा प्रश्न  हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है|

इस blog में किसी भी परीक्षा से सम्बंधित तैयारी कैसे करनी है,किस प्रकार से करनी है,हमें कितना पढ़ना चाहिए जिससे हम आसानी से परीक्षा को पास कर सकें,आदि से सम्बंधित सारी जानकारी उपलब्ध करायी जाती है इसलिए आपकी सफलता को चार चाँद लगाने के लिए speedgk.in हमेशा आपके साथ रहेगा और निश्चित सफलता की ओर मार्गदर्शन करता रहेगा |

About Myself

नमस्कार दोस्तों, मैं शिव सिंह राजपूत SpeedGK का Founder हूँ| मै कानपुर का रहने वाला हूँ | मैंने DCA(Diploma in Computer Application) Gov. Polytechnic, Kanpur से किया है|मैंने B.Sc. सरला द्विवेदी महाविद्यालय, अकबरपुर, कानपुर देहात से किया है|इस समय मैं Blogging करता हूँ| इस blog के माध्यम से जितनी भी जानकारी प्रदान की जाती है वह आपकी किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरूर Help करती है और आगे भी Help प्रदान करती रहेगी| मेरा प्रयास हमेशा परीक्षा को ध्यान में रखकर जानकारी उपलब्ध कराना है| दोस्तों मेरी छोटी बहन शशी है जो मेरे कंटेंट लिखने में काफी मदद करती है और मुझे आगे बढ़ने में मोटीवेट करती है जिससे मैं किसी भी समस्या का सामना आसानी से कर सकूँ| मेरे द्वारा जो भी Content Available करवाया जाता है उसे हमारी टीम द्वारा Proper तरीके से जांच परख करने के बाद ही सही एवं शुद्ध रूप से Upload किया जाता है जिससे आप निश्चिंत होकर हमारे कंटेंट को पढ़ सकते हैं |  

My Hobbies 

दोस्तों मुझे Blogging करना और Drawing बनाना बेहद पसंद है इसके साथ ही मुझे गेम खेलना, किताबें पढ़ना भी पसंद है | मुझे लोगो की मदद करना बेहद पसंद है इसलिए मैं प्रॉब्लम सॉल्विंग पर ज्यादा फोकस करता हूँ और जल्द से जल्द उसका हल ढूढ़ने का प्रयास करता हूँ | 

दोस्तों आपने हमारे ब्लॉग को बहुत प्यार दिया हमें काफी अच्छा लगा और काफी मोटिवेशन भी मिला मै आपके लिए ज्यादा से ज्यादा क्वालिटी कंटेंट देने का प्रयास करूँगा आपके लिए जो भी जरूरी जानकारी होगी मै जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का प्रयास करूँगा |  

यदि आपको हमारे Blog से सम्बंधित कोई भी Query हैं तो हमें Comment Box में जरूर share करें मैं आपको सफलता के शिखर तक ले जाने के लिए पूरा प्रयास करता रहूँगा और  ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित जानकारी आपको प्रदान करता रहूँगा|

Post a Comment

0 Comments