हाल ही में RBI की Guideline के अनुसार देश भर के अन्दर जितने भी AEPS संचालक पैसे का लेनदेन करते हैं उनके द्वारा प्रयोग की जा रही L0 Device को बंद करके जगह L1 Device का प्रयोग करने के लिए कहा गया है|
L1 Finger Device Update 2024 |
क्या है L1 Device इसके बारे में हम विस्तार से जानने का प्रयास करेगें साथ ही यह भी जानने का प्रयास करेंगे कि L0 तथा L1 Device में क्या अंतर है?
जिस Biometric का प्रयोग अभी तक किया जा रहा था चाहे वह Mantra Device हो या फिर Morpho Device हो उसमें L0 के अंतर्गत Security को ध्यान में रखकर बंद किया जा रहा है L1 के अंतर्गत कई Modal प्रयोग में आ रही है|
L0 तथा L1 Device को जानने से पहले हम जानते हैं कि Biometric क्या होती है तो आपको बता दें की Biometric एक शारीरिक पहचान होती है जो किसी भी व्यकित के दस्तावेज से सम्बंधित अनुमति प्रदान करता है|
ज्यादातर AEPS संचालक Mantra Device या फिर Morpho Device का प्रयोग करते हैं| पूरे भारत में जितने भी बैंकों से जुड़े संचालक है वे Morpho Device का प्रयोग करते हैं लेकिन जितने भी AEPS संचालक है वे Mantra Device जिसका प्रयोग AEPS संचालक करते हैं लेकिन उनका प्रयोग उतना नहीं होता है|
L0 तथा L1 Device में अंतर
- L0 Device में प्राप्त बायोमेट्रिक डाटा Host Machine par encript होता है जिसमें कम Security होती है जबकि L1 Device से प्राप्त बायोमेट्रिक डाटा मशीन के अन्दर ही encript हो जाता है जीसमें Security अधिक होती है|
- Uidai के निर्देशानुसार L0 Device बायोमेट्रिक डेटा कैप्चर करने की अनुमति देता है जबकि L1 Device Biometric डेटा को कैप्चर तथा उसे इनक्रिप्ट करने ई अनुमति देता है|
- L0 Device के कई मॉडल हैं जैसे- MS01300F, MS01300EZ, MS01300E3, MFS100 जबकि L1 Device का मॉडल MS01300 E3RD, MFS110 हैं|
- ये Device Window, Andriod, POS पर काम करती है जबकि L1 Device Winodw तथा Android पर काम करती है|
- RD Service के अंतर्गत दोनों Devices का रिचार्ज कराना पड़ता है| इसमें भी RD Seervice का Recharge कराना पड़ता है|
Biometric क्या है?
Biometric किसी व्यक्ति की एक शारीरिक पहचान होती है जो किसी भी व्यक्ति को एक स्वचालित प्रणाली के माध्यम से पहचाना जा सकता है| ये सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है|
UIDAI के निर्देशानुसार आधार से Registered Device का प्रयोग करना अत्यंत आवश्यक है| आधार से Registered Finger Print Scanner में हर फिंगर प्रिंट UIDAI के साथ Register होता है| Registered Device सेवा देने वाले द्वारा Signed होती है तथा Hosting के समय Host Application को भेजे जाने वाले डाटा को encript किया जाता है| इसमें Third Party के प्रयोग करने के बाद प्रमाणीकरण के लिए Biometric Data को Store नहीं किया जा सकता है|
महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQs)
1. L1 Device की जगह L0 Device क्यों नहीं चला सकते हैं?
RBI की Guideline के अनुसार Security को ध्यान में रखते हुए L0 की जगह L1 Device को ही Prefer किया गया है|
2. L1 Device में फिंगर Scan होने में कितना समय लगता है?
L1 Device में L0 Device की अपेक्षा Biometric Scan करने में काफी कम समय लगता है यानी l1 Device 1 या 3 Second में ही Biometric Scan हो जाती है|
3. L1 Device कहाँ से खरीद सकते हैं?
L1 Device आप ऑनलाइन E-Commerce site जैसे- Amazon, flipkart आदि जगहों से खरीद सकते हैं|
4. Mantra या Morpho इनमें से कौन सी Device बेहतर रहेगी?
आप दोनों में से कोई भी Device ले सकते हैं दोनों ही Device बेहतर काम करती हैं|
उम्मीद है ये जानकारी आपको काफी मददगार रही होगी| इस प्रकार की अगर और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं|
0 Comments